क्या ये छोटा Monster AC जंगल में भी बर्फ बना सकता है? Zero Breeze Mark 3 ने किया कमाल!

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | 21/05/2025
Share This

जैसे ही गर्मियों की शुरुआत होती है, तेज़ धूप और लगातार बहता पसीना सबसे बड़ी दिक्कत बन जाते हैं। खासकर तब जब आप यात्रा पर हों या ऐसी जगह हों जहां बिजली उपलब्ध नहीं हो। लेकिन अब इस समस्या का हल मिल चुका है – बाजार में लॉन्च हो गया है Zero Breeze Mark 3, एक पोर्टेबल सोलर एसी जो बिना बिजली के भी करीब 5 घंटे तक काम करता है। यह खासतौर पर उन लोगों के लिए बनाया गया है जो आउटडोर ट्रैवल, कैंपिंग और एडवेंचर का शौक रखते हैं।

Zero Breeze Mark 3 Portable AC details

Zero Breeze ने 2019 में पहली बार बैटरी से चलने वाला पोर्टेबल एसी लॉन्च किया था और अब इसका तीसरा वर्जन यानी Mark 3 और भी पावरफुल बनकर सामने आया है। यह डिवाइस दिखने में थोड़ा भारी है, लेकिन इसकी ठंडक देने की क्षमता वाकई काबिल-ए-तारीफ है। इसका वजन बैटरी के बिना 10kg और बैटरी लगाकर लगभग 16kg हो जाता है। लेकिन अच्छी बात यह है कि अब आप इसे चार्जिंग पर लगाकर भी चला सकते हैं, जो इसके पिछले वर्जन में संभव नहीं था।

दमदार परफॉर्मेंस के साथ ड्यूल फंक्शन बैटरी

Zero Breeze Mark 3 की सबसे बड़ी खासियत है इसकी 5,280 BTUs की कूलिंग क्षमता जो Mark II से दोगुना ज्यादा है। यह मात्र 1 मिनट में 15.56°C तक की ठंडी हवा देने लगता है। इसका मतलब यह है कि अगर आप टेंट में, कार में या आउटडोर लोकेशन पर हैं, तो यह एसी कुछ ही मिनटों में आपको ठंडक का अहसास करा देगा।

इसमें दी गई बैटरी सिर्फ AC को पावर नहीं देती, बल्कि इसमें USB-C, USB-A और 12V DC सॉकेट भी दिए गए हैं, जिनसे आप अपना मोबाइल, लैपटॉप या अन्य डिवाइसेस भी चार्ज कर सकते हैं। हालांकि, Mark II में दो USB-A पोर्ट थे, लेकिन Mark 3 में इसे घटाकर एक कर दिया गया है, जो थोड़ी निराशा की बात हो सकती है।

इनोवेटिव डिज़ाइन और आवाज़ में सुधार

जहां Mark II की सबसे बड़ी शिकायत इसका शोर था, वहीं Mark 3 इस मामले में काफी बेहतर साबित हुआ है। इसका नॉइज़ लेवल सिर्फ 55 डेसिबल है, जो काफी कम और आरामदायक है। इसके साथ आपको expandable ducts और rubber tubes भी मिलते हैं, जिनकी मदद से आप गर्म हवा बाहर निकाल सकते हैं और ठंडी हवा को अंदर तक पहुंचा सकते हैं – खासतौर पर जब आप टेंट में हों।

इस AC की डिज़ाइन को और भी स्टाइलिश और क्लीन बनाया गया है। इसके टच-सेंसिटिव बटन कभी-कभी रिस्पॉन्स में देरी करते हैं, लेकिन इसके साथ मिलने वाला remote control इस समस्या को दूर कर देता है। इसके फ्रंट पैनल पर दिया गया कलर-कोडेड लाइट रिंग यह दर्शाता है कि डिवाइस गर्म या ठंडी हवा दे रहा है।

महंगा लेकिन दमदार ऑप्शन

Zero Breeze Mark 3 की कीमत ₹1,08,000 से शुरू होती है, लेकिन इसमें बैटरी शामिल नहीं होती है। अगर आप बैटरी वाला बंडल लेना चाहते हैं तो इसकी कीमत ₹1,58,000 तक पहुंच जाती है। जाहिर है यह हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठेगा, लेकिन अगर आप रेगुलर कैंपर हैं या ऐसी जगहों पर जाते हैं जहां बिजली नहीं होती, तो यह एक बेहतरीन इन्वेस्टमेंट है।

यह भी पढ़े – 👉 Patanjali का 3 किलोवाट सोलर पैनल लगाने में कितना खर्च आता है, सब्सिडी कितनी मिलती है? जानिए पूरी डिटेल्स


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon