क्या AGI लेगा इंसानों की जगह? असली AI बस आने ही वाला है!

अब तक AGI (Artificial General Intelligence) के टाइमलाइन और डेफिनिशन पर कई चर्चाएं हो चुकी हैं। लेकिन अब असली सवाल यह है कि आखिर उस मुकाम तक कैसे पहुंचा जाए? और ये सफर कितना लंबा है? OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने T-Mobile की Capital Markets Day 2024 के दौरान इसी सफर के बारे में विस्तार से बताया।

ऑल्टमैन ने AI के विकास के पांच लेवल्स को डिफाइन किया। पहला लेवल चैटबॉट्स का था, दूसरा ‘रीजनर्स’ (यानि जो तर्क कर सकते हैं) और OpenAI का दावा है कि उन्होंने इस दूसरे लेवल को हासिल कर लिया है। अब अगला टारगेट है ‘एजेंट्स’, जो खुद नए वैज्ञानिक खोज कर सकें। इसके बाद इनोवेटर्स और अंत में ऐसे AI ऑर्गनाइज़ेशन जो पूरी तरह से बिना मानव इंटरैक्शन के काम कर सकें।

AI Agents का आगमन: कब आएंगे यह सुपर एजेंट्स?

ऑल्टमैन के अनुसार, दूसरा लेवल यानी ‘रीजनर्स’ तक पहुंचने में थोड़ा वक्त जरूर लगा, लेकिन यह काफी एक्साइटिंग है क्योंकि इससे लेवल तीन यानी AI एजेंट्स का रास्ता खुल गया है। अब OpenAI का नया o1 मॉडल लेवल तीन के बेहद करीब दिख रहा है।

OpenAI और T-Mobile की पार्टनरशिप के तहत OpenAI, टेलिकॉम कंपनी की प्लेटफॉर्म IntentCX पर कस्टमर सर्विस के लिए AI एजेंट्स डेवलप करेगा। o1 मॉडल, GPT-2 स्टेज पर है और इसका लक्ष्य AI एजेंट्स बनाना है, जो और भी गहरे तर्क-वितर्क और प्रॉब्लम-सॉल्विंग में सक्षम होंगे। इसका मतलब है कि यह AI पहले की तुलना में सोचने-समझने में ज्यादा समय ले रहा है और इस वजह से AGI के और करीब पहुंच रहा है।

o1 मॉडल: AI का भविष्य क्या है?

पहले लोगों का मानना था कि बड़े भाषा मॉडल (LLMs) AGI तक नहीं पहुंच सकते। लेकिन o1 मॉडल के रिजल्ट्स देखकर यह धारणा बदल रही है। सोशल मीडिया पर ‘Haider’ नाम के एक यूजर ने लिखा, “o1 मॉडल को देखने के बाद, अब मैं GPT-5 के बारे में सोच रहा हूँ, जो CoT (Chain of Thought) reasoning के साथ आएगा और संभवतः AGI को हकीकत बना सकता है।”

OpenAI के रिसर्चर नोआम ब्राउन का कहना है कि AGI को समझने का असली रास्ता तब खुलेगा जब हम इन मॉडलों को इंसानों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए देखेंगे।

AI की दुनिया में एजेंट्स का मुकाबला

Altman की बातों से यह साफ है कि तीसरे लेवल का AI, यानि एजेंट्स, अब हकीकत बनने वाले हैं। बड़े टेक्नोलॉजी प्लेयर्स इस दिशा में पहले से काम कर रहे हैं। हाल ही में Salesforce, Oracle और Microsoft ने भी अपनी AI एजेंटिक क्षमताओं की घोषणा की है। Salesforce ने 100 से ज्यादा AI एजेंट्स लॉन्च किए हैं, जबकि Oracle ने 50+ एजेंट्स की बात कही है। हालांकि, ये एजेंट्स अभी पूरी तरह से ऑटोनोमस नहीं हैं, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि इन एजेंट्स को किस स्तर पर ऑल्टमैन के विज़न से कंपेयर किया जा सकता है।

Innovators और Autonomous Organisations: AI की नई क्रांति

ऑल्टमैन ने AI के लेवल चार और पांच को इनोवेटर्स और ऑर्गनाइज़ेशन के रूप में परिभाषित किया है। इनोवेटर्स का मतलब ऐसे AI सिस्टम होंगे जो खुद ही प्रोसेस को न सिर्फ चला सकेंगे, बल्कि उसमें सुधार भी कर सकेंगे। वहीं, AI ऑर्गनाइज़ेशन का मतलब ऐसे AI से है, जो पूरी कंपनी का काम बिना किसी इंसानी मदद के कर सके।

हालांकि, ऑल्टमैन ने AGI की कोई स्पष्ट टाइमलाइन नहीं दी, लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा कि AGI की ओर बढ़ने का रास्ता अब पहले से कहीं ज्यादा साफ है।

यह भी पढ़े – 👉 Sam Altman का बड़ा दावा: सुपर इंटेलिजेंस अगले कुछ सालों में दुनिया पर राज करेगी!

Leave a Comment