आजकल बिजली के बिल से हर कोई परेशान है और ऐसे में सोलर सिस्टम एक स्मार्ट सॉल्यूशन बनकर सामने आ रहा है। अगर आप भी अपने घर में सोलर सिस्टम लगाने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है! Waaree, जो कि भारत की टॉप सोलर कंपनियों में से एक है, का 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम अब महज 13,500 रुपये के डाउन पेमेंट पर उपलब्ध है। लेकिन सवाल यह है कि बाकी की पेमेंट और मासिक किस्त कितनी होगी? चलिए, इस आर्टिकल में सारी डिटेल्स आसान भाषा में जानते हैं।

Waaree 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम क्या है?
Waaree का 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम एक ऐसा सेटअप है, जो सीधे आपके लोकल पावर ग्रिड से कनेक्ट होता है। इसमें सोलर पैनल्स सूरज की रोशनी से बिजली बनाते हैं और जो बिजली आप यूज नहीं करते, वो ग्रिड में चली जाती है। नेट मीटरिंग के जरिए आप इसे ट्रैक कर सकते हैं और रात में या जब सोलर पावर कम हो, तो ग्रिड से बिजली ले सकते हैं। यह सिस्टम मिडिल-क्लास फैमिली के लिए परफेक्ट है, जो हर महीने 300-400 यूनिट बिजली खर्च करती है।
Waaree 28 साल पुरानी कंपनी है और इसके सोलर पैनल्स की क्वालिटी और वारंटी मार्केट में भरोसेमंद है। इनके 3kW सिस्टम में हाई-एफिशिएंसी पैनल्स और MPPT इनवर्टर मिलते हैं, जो बिजली प्रोडक्शन को मैक्सिमाइज करते हैं।
टोटल कॉस्ट कितनी है?
2025 की लेटेस्ट मार्केट ट्रेंड्स के हिसाब से, Waaree 3kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम की कीमत लगभग 1.60 लाख से 1.80 लाख रुपये के बीच है। यह कॉस्ट सोलर पैनल्स, इनवर्टर, इंस्टॉलेशन चार्जेस और बेसिक एक्सेसरीज को मिलाकर है। लेकिन अच्छी बात यह है कि सरकार की PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana के तहत 3kW सिस्टम पर 78,000 रुपये तक की सब्सिडी मिल सकती है। सब्सिडी के बाद आपकी नेट कॉस्ट 87,000 से 1,02,000 रुपये के बीच रह जाएगी।
अब अगर आप इसे फाइनेंस करवाते हैं और 13,500 रुपये डाउन पेमेंट करते हैं, तो बाकी का अमाउंट लोन के जरिए कवर होगा। मान लीजिए सब्सिडी के बाद टोटल कॉस्ट 90,000 रुपये है, तो डाउन पेमेंट घटाने के बाद आपको 76,500 रुपये का लोन लेना होगा।
मासिक किस्त कितनी होगी?
सोलर लोन की सुविधा आजकल बहुत आसान हो गई है, जैसे कार लोन या होम लोन। ज्यादातर सोलर कंपनियां और बैंक 8.25% से 12.5% तक इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। मान लेते हैं कि आप 76,500 रुपये का लोन 10% इंटरेस्ट रेट पर 5 साल (60 महीने) के लिए लेते हैं। EMI कैलकुलेशन के हिसाब से:
- लोन अमाउंट: 76,500 रुपये
- इंटरेस्ट रेट: 10% सालाना
- टेन्योर: 5 साल (60 महीने)
- मासिक EMI: लगभग 1,600 से 1,700 रुपये
यानी आपकी मासिक किस्त 1,600-1,700 रुपये के आसपास होगी। यह तो वही अमाउंट है, जो आप शायद अपने बिजली बिल पर खर्च करते हैं! और सोलर सिस्टम लगने के बाद आपका बिल लगभग जीरो हो सकता है, तो सोचिए कितनी बचत होगी।
क्या फायदा मिलेगा?
3kW का सोलर सिस्टम रोजाना 12-15 यूनिट बिजली बना सकता है, जो साल में 4,380-5,475 यूनिट तक पहुंच जाता है। अगर आपके इलाके में बिजली की दर 8 रुपये प्रति यूनिट है, तो आप हर साल 35,000-43,000 रुपये बचा सकते हैं। 5 साल में ये बचत 1.75 लाख से 2.15 लाख रुपये हो सकती है, जबकि आपका टोटल खर्च (लोन + इंटरेस्ट) 1.10 लाख के आसपास रहेगा। मतलब, 5 साल बाद आप प्रॉफिट में होंगे और सिस्टम की लाइफ 25-30 साल की होती है, तो लॉन्ग टर्म में ये डील सुपरहिट है!
कैसे लगवाएं?
सबसे पहले अपने नजदीकी Waaree डीलर से संपर्क करें या उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। वहां पर जिले वाइज सोलर वेंडर की लिस्ट दे रखी है साथ में उनके कांटेक्ट नंबर भी दिया गया है। ऐसे में आप उनसे कांटेक्ट करके वेंडर चुन सकते है। आपको साइट सर्वे करवाना होगा, जो कि 1,000-2,000 रुपये में हो जाता है। इसके बाद बाकि का काम वेंडर खुद संभाल लेता है जैसे की डाक्यूमेंट्स बनाना, सब्सिडी के लिए आवेदन करना, लोन के लिए आवेदन करना आदि।
यह भी पढ़े– 👉 ₹629 तक पहुंचा यह सोलर स्टॉक! दिसंबर 2026 तक तगड़ी ग्रोथ का प्लान, निवेशकों की मौज!