छत पर लगाए यह खंभा दिखने वाला Vortex Bladeless Turbine, सोलर पैनल भी इसके आगे फेल! कीमत जानें 

Durgesh Paptwan
Durgesh Paptwan | 27/05/2025
Share This

जब हम हवा से बिजली बनाने की बात करते हैं, तो सबसे पहले दिमाग में बड़े-बड़े पवन चक्की यानी wind turbines का ख्याल आता है, जिनके घूमते हुए ब्लेड पहाड़ियों या खुले मैदानों में लगे होते हैं। लेकिन अब स्पेन की कंपनी Vortex Bladeless Ltd. ने ऐसा इनोवेशन किया है जिसने पवन ऊर्जा की परिभाषा ही बदल दी है। इस नए टर्बाइन में ना तो बड़े-बड़े ब्लेड्स हैं, ना ही भारी मशीनें होती है। यह एक खंभे जैसा दिखने वाला डिवाइस है जो हवा के झोंकों से हल्का-हल्का थरथराता है और इसी वाइब्रेशन से बिजली बनाता है। इसका साइंटिफिक नाम है Vortex Shedding और यही इसका मैजिक है।

vortex bladeless turbine for home

कैसे काम करता है यह Vortex Bladeless Turbine?

इस टर्बाइन की बनावट काफी सिंपल है लेकिन टेक्नोलॉजी बेहद एडवांस है। यह एक लंबा और पतला खंभा होता है जो हवा के चलते कंपन करता है। इसके बेस पर दो मैग्नेटिक रिंग्स लगी होती हैं। जब हवा इस खंभे को एक दिशा में खींचती है, तो मैग्नेट्स उसे दूसरी दिशा में धकेलते हैं और इसी tug of war से कंपन पैदा होता है।

जब हवा की गति और डिवाइस की कंपन का मेल बैठता है, तो उस पॉइंट पर सबसे ज्यादा एनर्जी बनती है। यही एनर्जी फिर kinetic energy से electric energy में बदल दी जाती है, जिसे हम अपने घरों में इस्तेमाल कर सकते हैं। खास बात यह है कि इसे तेज़ हवा या ऊंचाई की जरूरत नहीं होती है। यह हल्की हवा में भी काम करने लगता है और कहीं भी लगाया जा सकता है चाहे गली का कोना हो या आपकी छत हो

क्या यह सोलर पैनल से बेहतर है?

सबसे पहली बात, सोलर पैनल दिन में ही काम करते हैं जब सूरज चमकता है, लेकिन Vortex Bladeless Turbine रात में भी बिजली बना सकता है, क्योंकि इसे सिर्फ हवा की जरूरत होती है, ना कि धूप की। दूसरी बात, इसका मेंटेनेंस लगभग ना के बराबर है, क्योंकि इसमें कोई घूमता हुआ ब्लेड नहीं है जो घिसे या टूटे।

हालांकि अभी इसकी कीमत थोड़ा ज्यादा है – 1kW Vortex Bladeless Turbine की कीमत लगभग ₹1 लाख तक होती है, जबकि 1kW का सोलर सिस्टम करीब ₹60,000–₹70,000 में मिल जाता है। लेकिन टेक्नोलॉजी जैसे-जैसे आम होती जाएगी, इसकी कीमत भी कम हो जाएगी। और तब यह हर आम आदमी की पहुंच में होगा।

आने वाले वक्त में हर छत पर दिखेगा यह खंभा

Vortex Bladeless Turbine की सबसे बड़ी खूबी यह है कि इसे शहरों और गांवों दोनों जगहों पर आसानी से लगाया जा सकता है। जहां पर पारंपरिक टर्बाइन्स लगाना नामुमकिन हो, वहां यह कमाल कर सकता है। इसे आपकी छत, बालकनी या गली के कोने में भी इंस्टॉल किया जा सकता है। और इसकी डिज़ाइन इतनी सिंपल और खूबसूरत है कि ये किसी की नजर खराब भी नहीं करेगा!

सबसे बड़ी बात यह है कि जहां पर ब्लेड वाले टर्बाइन से पक्षियों की जान को खतरा होता है, वहीं इस खंभेनुमा टर्बाइन में ऐसा कोई डर नहीं है। इसके चलते इसे इको-फ्रेंडली इनोवेशन माना जा रहा है, जो आने वाले वर्षों में सोलर पैनल और पारंपरिक टर्बाइन्स दोनों को टक्कर देने वाला है।

यह भी पढ़े – 👉 19 घंटे चलने वाला पहला इन्वर्टर-बैटरी कॉम्बो! कीमत मात्र ₹14,180, इस कंपनी ने किया कमाल


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon