TATA का 3.15kw ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम सस्ते में लगाए, सब्सिडी के बाद यह रहेगी कीमत  

Vidyut Paptwan | 15/04/2025
Share This

आजकल बिजली के बढ़ते बिल और पावर कट की समस्या ने लोगों को सोलर सिस्टम की तरफ आकर्षित किया है। खासकर TATA Power Solar जैसी भरोसेमंद कंपनी से जुड़ना, लोगों के लिए एक स्मार्ट और लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट बन चुका है। अगर आप भी अपने घर की छत पर सोलर सिस्टम लगवाने की सोच रहे हैं, तो TATA का 3.15kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में पूरी जानकारी, कीमत और सब्सिडी से जुड़ी डिटेल्स।

TATA 3.15kw On-Grid Solar System price

3.15kW ऑन-ग्रिड सिस्टम की खासियत

TATA का 3.15kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम उन घरों के लिए एकदम परफेक्ट है, जहां बिजली की खपत मीडियम लेवल की होती है। ऑन-ग्रिड सिस्टम का मतलब होता है कि यह सीधे आपके बिजली कनेक्शन से जुड़ा होता है और जब बिजली की खपत कम होती है, तो यह एक्स्ट्रा बिजली को ग्रिड में भेज देता है। इसके बदले आपको बिजली कंपनी से क्रेडिट मिलता है जो अगली बिलिंग में एडजस्ट हो जाता है या रात के समय आप ग्रिड से बिजली लेकर उसे काम में ले सकते है। 

इस सिस्टम में लगभग 6 से 9 सोलर मॉड्यूल होते हैं, जो 400W से लेकर 500W तक की क्षमता के हो सकते हैं। साथ ही इसमें स्ट्रिंग इन्वर्टर या माइक्रो इन्वर्टर का इस्तेमाल होता है, जिससे पूरे सिस्टम की एफिशिएंसी बढ़ती है। अगर रोजाना की बात करें तो यह सिस्टम लगभग 12 से 14 यूनिट बिजली आसानी से जनरेट कर सकता है, जिससे आप एक 1.5 टन AC, 2-3 कूलर, 4-5 पंखे, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी और लाइट जैसे घरेलू उपकरण आसानी से चला सकते हैं।

कितनी कीमत और क्या रहेगी सब्सिडी

TATA जैसे प्रीमियम ब्रांड का 3.15kW ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम बाजार में लगभग ₹1.70 लाख से ₹1.90 लाख के बीच में उपलब्ध होता है। हालांकि सरकार की PM Surya Ghar Yojana के तहत आपको इस पर लगभग ₹78,000 तक की सब्सिडी मिलती है, क्योंकि 3kW तक के सिस्टम पर ही सब्सिडी लागू होती है। सब्सिडी के बाद इस सिस्टम की कीमत ₹1लाख से ₹1.2 लाख के बीच बैठती है। 

लेकिन मजे की बात तब हो जाती है जब कुछ राज्य सरकारें (यूपी, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड आदि) भी पीएम सूर्यघर योजना के तहत 20-40% सब्सिडी अतिरिक्त प्रदान करती है। यह कीमत इंस्टॉलेशन, नेट मीटरिंग और सभी जरूरी उपकरणों को मिलाकर होती है। ध्यान देने वाली बात यह है कि सब्सिडी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगी जो पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराते हैं और सरकार द्वारा अप्रूव्ड वेंडर से सिस्टम लगवाते हैं। इसके लिए आपको pmsuryaghar.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया और जरूरी कागजात

TATA Power Solar की सर्विस काफी प्रोफेशनल होती है और ये पूरा इंस्टालेशन प्रोसेस बड़े ही सुचारू तरीके से करते हैं। सबसे पहले आपकी साइट पर विजिट किया जाता है, फिर डिज़ाइनिंग, इंस्टालेशन, नेट मीटरिंग और सब्सिडी क्लेम की प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसके लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज़ देने होते हैं जैसे आधार कार्ड, बिजली का लेटेस्ट बिल और बैंक की पासबुक की कॉपी। इंस्टालेशन में आमतौर पर 7 से 15 दिन का समय लगता है, जिसमें सारा काम पूरा कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर आप चाहें तो TATA के अधिकृत डीलरों से भी सीधे संपर्क कर सकते हैं, जो आपके इलाके में उपलब्ध है।

क्यों चुने TATA का सोलर सिस्टम

TATA Power Solar देश की सबसे पुरानी और भरोसेमंद सोलर कंपनियों में से एक है। इसकी सर्विस क्वालिटी, इंस्टालेशन स्पीड, कस्टमर सपोर्ट और प्रोडक्ट की लाइफ स्पैन इसे बाकी ब्रांड्स से अलग बनाती है। 3.15kW सोलर सिस्टम में आपको लगभग 25 साल तक की पैनल वारंटी और 5 से 10 साल तक की इन्वर्टर वारंटी मिलती है। साथ ही यह सिस्टम काफी कम मेंटेनेंस मांगता है – सिर्फ साल में 2-3 बार पैनलों की सफाई करने से यह अपनी परफॉर्मेंस मेंटेन रखता है। 

यह भी पढ़े – 👉 अब बिजली का बिल ₹0 करिए! Luminous का यह Solar Combo घर, दुकान और ऑफिस के लिए है एकदम बेस्ट डील


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment