Google Chrome की छुट्टी करने आ रहा है OpenAI का नया ब्राउज़र – खुद पढ़ेगा, समझेगा और बताएगा

Vidyut Paptwan | 11/07/2025
Share This

OpenAI अब इंटरनेट की दुनिया में ऐसा कदम रखने जा रहा है जो Google Chrome जैसे ब्राउज़रों की नींद उड़ाने के लिए काफी है। रिपोर्ट्स के अनुसार OpenAI जल्द ही एक AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र लॉन्च करने वाला है जो सिर्फ पेज लोड नहीं करेगा बल्कि आपके सवालों को समझेगा, रिसर्च करेगा और खुद जवाब भी देगा। इस ब्राउज़र में ChatGPT और Operator जैसे एजेंट इनबिल्ट होंगे जिससे यह हर सवाल पर इंसानों की तरह सोचकर जवाब देने में सक्षम होगा। यह ब्राउज़र सिर्फ एक सर्फिंग टूल नहीं होगा बल्कि एक डिजिटल असिस्टेंट की तरह काम करेगा।

OpenAI new Browser

OpenAI का यह ब्राउज़र Chromium आधारित होगा जिससे इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस बिल्कुल Google Chrome जैसी होगी लेकिन AI फीचर्स के चलते यह और भी स्मार्ट बनेगा। यूज़र जैसे ही किसी वेबसाइट पर जाएंगे यह ब्राउज़र उस कंटेंट को ऑटोमैटिक पढ़कर उसका सारांश निकाल देगा। इसके अलावा यूज़र को किसी टेक्स्ट को समझने, ट्रांसलेट करने या टोन चेक करने के लिए किसी एक्सटेंशन की जरूरत नहीं पड़ेगी – ब्राउज़र खुद ही ये सब काम करेगा। ChatGPT की ताकत से लैस यह ब्राउज़र हर टैब में एक AI सहायक की तरह काम करेगा जो आपकी कमांड्स पर तुरंत एक्ट करेगा।

इस ब्राउज़र को लेकर दुनियाभर में बड़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी लॉन्चिंग कुछ ही हफ्तों में हो सकती है। The Verge, Reuters और 9to5Mac जैसी विश्वसनीय मीडिया संस्थाओं ने बताया है कि यह ब्राउज़र पहले Pro यूज़र्स के लिए रोलआउट होगा और फिर पब्लिक को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके फीचर्स में Deep Research, Auto Summary, Voice Commands और Image Understanding जैसी क्षमताएं शामिल हो सकती हैं। Operator नाम का AI एजेंट पहले ही OpenAI द्वारा जारी किया जा चुका है जो इस ब्राउज़र का मुख्य आधार बनेगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं भी इस ब्राउज़र को लेकर जबरदस्त आ रही हैं। Reddit और YouTube पर यूज़र्स कह रहे हैं कि अब Google Chrome को अलविदा कहने का समय आ गया है। एक कमेंट में लिखा गया – “अब सर्च नहीं, सिर्फ बोलना है और GPT खुद सब कुछ कर देगा!” एक अन्य यूज़र ने लिखा – “ब्राउज़र ऐसा होना चाहिए जो मेरे लिए पढ़े, सोच समझकर बताए और OpenAI यही कर रहा है!” अगर यह ब्राउज़र उम्मीदों पर खरा उतरा तो यह इंटरनेट की दुनिया में एक नया युग शुरू कर सकता है जहाँ यूज़र सिर्फ उपभोक्ता नहीं बल्कि AI की मदद से एक्टिव निर्णयकर्ता बनेंगे।

यह भी पढ़े – 👉 अब बिना इंटरनेट–बिना नंबर करो चैटिंग! Jack Dorsey का नया Bitchat ऐप WhatsApp की कर देगा छुट्टी!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon