कम रोशनी में भी बिजली उगलते है ये Solar Panel, सबसे पावरफुल मॉडल जानिए यहां!

Vidyut Paptwan | 14/04/2025
Share This

आज की तारीख में Solar Panel सिर्फ तेज़ धूप वाले इलाकों तक सीमित नहीं हैं। टेक्नोलॉजी इतनी तेजी से आगे बढ़ रही है कि अब ऐसे सोलर पैनल आ चुके हैं जो कम रोशनी यानी लो लाइट कंडीशन में भी बिजली बनाना जारी रखते हैं। खासतौर पर पहाड़ी इलाके, या फिर ऐसे शहर जहां धूप कम समय के लिए आती है, वहाँ भी ये सोलर पैनल जबरदस्त परफॉर्म कर रहे हैं। अगर आप भी सोलर पैनल लगाने की सोच रहे हैं लेकिन आपके इलाके में धूप पूरी तरह से नहीं आती, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको बताएंगे उन पावरफुल और लेटेस्ट मॉडल्स के बारे में जो कम रोशनी में भी बिजली उगलने का दम रखते हैं।

Low-Light Solar Panels Generate Power

नई टेक्नोलॉजी से लैस सोलर पैनल

आजकल मार्केट में जो सबसे ज्यादा चलन में हैं वो हैं PERC और TOPCon टेक्नोलॉजी वाले सोलर पैनल। ये दोनों ही टेक्नोलॉजी खासतौर पर कम रोशनी में अच्छा आउटपुट देने के लिए डिजाइन की गई हैं। PERC टेक्नोलॉजी में एक एक्स्ट्रा परत होती है जो रिफ्लेक्ट होने वाली लाइट को दोबारा कैप्चर करके बिजली में बदलती है। वहीं, TOPCon पैनल्स में हाई एफिशिएंसी और लो लाइट परफॉर्मेंस के लिए खास टनल ऑक्साइड लेयर दी जाती है, जिससे सूरज की हल्की सी रोशनी भी बेकार नहीं जाती है। इन पैनलों की सबसे खास बात यह है कि ये सिर्फ धूप में ही नहीं, बल्कि सुबह-शाम या बादल वाले दिन भी बिजली बनाते रहते हैं।

कौन-कौन से मॉडल हैं सबसे ज्यादा पावरफुल?

भारत में विक्रम सोलर और Waaree Solar जैसी कंपनियों ने ऐसे कई मॉडल मार्केट में उतारे हैं जो कम रोशनी में भी शानदार बिजली पैदा करते हैं। विक्रम सोलर का SOMERA सीरीज पैनल, जो Mono PERC टेक्नोलॉजी पर आधारित है, 550W से ज्यादा की पावर देता है और इसकी एफिशिएंसी करीब 20% तक होती है। इसी तरह Waaree Solar का Bi-Facial TOPCon पैनल तो और भी आगे निकल गया है, जो एक ही समय में दोनों तरफ से रोशनी लेकर बिजली बनाता है और इसकी एफिशिएंसी 21.2% तक पहुंच जाती है।

क्या हैं कीमत और सब्सिडी की डिटेल्स?

अगर बात करें इन पैनलों की कीमत की, तो विक्रम सोलर का SOMERA मॉडल करीब ₹12,000 प्रति पैनल के आसपास आता है, जबकि सरकारी सब्सिडी के बाद इसकी कीमत लगभग ₹8,500 रह जाती है। वहीं Waaree Solar का TOPCon पैनल ₹14,000 का है, जो सब्सिडी के बाद ₹10,200 में मिल जाता है। प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के तहत ये सब्सिडी दी जा रही है और राज्य के अनुसार इसमें थोड़ा अंतर भी आ सकता है। इसके अलावा कई कंपनियां EMI और इंस्टॉलेशन की सुविधा भी दे रही हैं जिससे आम आदमी भी आसानी से यह सिस्टम अपने घर पर लगवा सकते है।

यह भी पढ़े – 👉 Waaree के 2500 watt सोलर सिस्टम पर मिलेगी ₹70,000 की सब्सिडी, AC-कूलर चला सकेंगे बिना बिजली बिल के


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment