Indian Students को Google का तोहफा: कॉलेज ID दिखाने पर फ्री मिलेगा ₹1,950 वाला Gemini AI Pro प्लान!

Vidyut Paptwan | 16/07/2025
Share This

अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं और पढ़ाई में टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यह खबर किसी गिफ्ट से कम नहीं है। Google ने Indian students के लिए एक खास ऑफर लॉन्च किया है जिसके तहत स्टूडेंट्स को Gemini AI Pro का एक साल का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त दिया जा रहा है। इस प्लान की कीमत आमतौर पर ₹1,950 है, लेकिन कॉलेज ID दिखाकर आप इसे फ्री में एक्सेस कर सकते हैं। ये ऑफर खासतौर पर 18 साल से ऊपर के छात्रों के लिए है ताकि वे अपनी पढ़ाई, जॉब इंटरव्यू की तैयारी और रिसर्च वर्क को और आसान बना सकें।

Gemini AI Pro Free for Indian Students(1)

Gemini AI Pro प्लान में क्या-क्या मिलेगा?

Google का Gemini AI Pro प्लान कई एडवांस AI फीचर्स से भरा हुआ है। यह प्लान Gemini 2.5 Pro मॉडल पर आधारित है जो अब तक का सबसे पावरफुल AI सिस्टम माना जा रहा है। इस प्लान में स्टूडेंट्स को Deep Research फीचर मिलता है जो किसी भी टॉपिक पर गहराई से रिसर्च करने में मदद करता है। NotebookLM में 5 गुना ज्यादा लिमिट मिलती है जिससे बड़े प्रोजेक्ट्स या रिसर्च पेपर पर काम करना आसान हो जाता है। इसके अलावा Gemini Live और वीडियो जनरेशन टूल Veo 3 का एक्सेस भी इसी प्लान में दिया जा रहा है। साथ ही Google Docs, Gmail और Sheets जैसे टूल्स में भी Gemini AI का डायरेक्ट इंटीग्रेशन होता है। एक और शानदार फायदा यह है कि इस प्लान में 2TB का क्लाउड स्टोरेज भी फ्री में दिया जाता है।

कैसे करें फ्री सब्सक्रिप्शन के लिए अप्लाई?

इस जबरदस्त ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको सिर्फ कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र से https://gemini.google/students/?gl=IN वेबसाइट पर जाना होगा। वहां पर ‘Get Offer’ का एक नीला बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके आप ‘Verify Eligibility’ पेज पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको अपना कॉलेज का नाम, अपनी डिटेल्स और इंस्टिट्यूट से मिलने वाला ईमेल डालना होगा। अगर आपके पास कॉलेज का ईमेल नहीं है तो आप पर्सनल Gmail से भी अप्लाई कर सकते हैं। अब ‘Verify Student Status’ पर क्लिक करें और अपना कॉलेज ID कार्ड, टाइमटेबल या फीस की रसीद जैसी कोई भी प्रमाणिक डॉक्यूमेंट अपलोड करें। Google आमतौर पर 30 मिनट में वेरिफिकेशन कर देता है और अगर आप तुरंत अपलोड नहीं करना चाहते तो आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जाएगा जिससे आप बाद में भी वेरिफिकेशन पूरा कर सकते हैं।

स्टूडेंट्स को कैसे फायदा मिलेगा?

Gemini AI Pro प्लान स्टूडेंट्स के लिए किसी वर्चुअल असिस्टेंट की तरह काम करता है। पढ़ाई के दौरान किसी भी टॉपिक को समझने में दिक्कत हो, कोई प्रोजेक्ट रिसर्च करना हो या फिर एग्ज़ाम की तैयारी करनी हो – यह AI टूल हर कदम पर मदद करता है। इसके जरिये आप Writing Assistance से अपने असाइनमेंट और एसेज़ को बेहतर बना सकते हैं। Interview की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Gemini ऐसे संभावित सवाल भी सुझाता है जो उन्हें इंटरव्यू में आ सकते हैं। यही नहीं, जिन स्टूडेंट्स को क्रिएटिव आइडियाज चाहिए उनके लिए भी यह एक अच्छा पार्टनर साबित होता है।

अभी मौका है, देर न करें

Google का यह ऑफर समय-सीमित हो सकता है, इसलिए जितना जल्दी हो सके अप्लाई कर लेना चाहिए। पढ़ाई और करियर को स्मार्ट तरीके से आगे बढ़ाने का यह शानदार अवसर है। बिना कोई पैसा खर्च किए, ₹1,950 का टूल फ्री में पाना किसी भी स्टूडेंट के लिए बेशकीमती मौका है। आज के डिजिटल दौर में AI से लैस होकर पढ़ाई करना न सिर्फ आसान है, बल्कि ज्यादा प्रोडक्टिव भी। तो अगर आप कॉलेज में हैं, आपके पास ID है तो आज ही यह प्लान एक्टिवेट करें और अपने एजुकेशन को एक नया स्मार्ट मोड़ दें।

यह भी पढ़े – 👉 असाइनमेंट AI से, सोच कहां से आएगी? दिल्ली के छात्रों की पढ़ाई अब सिर्फ कॉपी-पेस्ट तक सिमटी!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon