Shopping भी अब ChatGPT से! OpenAI का बड़ा अपडेट, Google को हो सकती है मुश्किल

Vidyut Paptwan | 05/05/2025
Share This

अब ऑनलाइन शॉपिंग करने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है। OpenAI ने ChatGPT में एक नया कमाल का फीचर जोड़ा है, जिससे अब आप चैट करते हुए ही प्रोडक्ट सर्च कर सकते हैं और खरीदारी की प्लानिंग कर सकते हैं। मतलब अब आपको अलग-अलग वेबसाइट्स पर जाकर प्रोडक्ट ढूंढने की जरूरत नहीं, बस ChatGPT से कहिए – “₹2000 के अंदर बेस्ट हेडफोन बताओ” और यह AI असिस्टेंट कुछ ही सेकंड में आपके सामने बढ़िया ऑप्शन ला देगा। यह नया फीचर ChatGPT को सिर्फ एक चैटबॉट नहीं बल्कि एक पर्सनल शॉपिंग असिस्टेंट बना देता है।

ChatGPT now supports shopping

ChatGPT में कैसे कर सकते हैं शॉपिंग?

ChatGPT अब शॉपिंग से जुड़े सवालों के लिए एक नया इंटरफेस इस्तेमाल करता है जिसमें यूज़र्स को प्रोडक्ट के नाम, रिव्यू, कीमत और लिंक के साथ पूरी जानकारी मिलती है। मान लीजिए आप ChatGPT से पूछते हैं, “बजट लैपटॉप बताओ स्टडी के लिए”, तो यह न केवल लैपटॉप के ऑप्शन देगा बल्कि यह भी बताएगा कि कौन सा मॉडल क्यों बेहतर है। अब तक यह सुविधा इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, होम डेकोर जैसी कैटेगरीज में एक्टिव की जा चुकी है। खास बात यह है कि ChatGPT में आने वाले प्रोडक्ट सुझाव किसी भी तरह से स्पॉन्सर्ड नहीं हैं, यानी आपको एकदम सच्चे और यूजर-फ्रेंडली सुझाव मिलते हैं।

ChatGPT कैसे बदल रहा है यूजर का अनुभव?

अब तक लोग प्रोडक्ट की तुलना और खरीदारी के लिए Google या Amazon जैसे प्लेटफार्म का सहारा लेते थे, लेकिन ChatGPT अब इसमें एक नया ट्विस्ट ला रहा है। यह आपके पुराने सर्च या बातचीत के आधार पर आपकी पसंद और ज़रूरत को समझता है और वैसा ही प्रोडक्ट सजेस्ट करता है। जैसे अगर आप पहले ‘ब्लैक स्नीकर्स’ की बात कर चुके हैं तो अगली बार जब आप “शूज़” टाइप करेंगे, तो ChatGPT ब्लैक ऑप्शंस को ज्यादा तरजीह देगा। इतना ही नहीं, अब मोबाइल ऐप में भी यह सुविधा जुड़ गई है, जिससे Android और iPhone यूज़र्स भी इस शॉपिंग एक्सपीरियंस का फायदा उठा सकते हैं।

क्या Google को हो सकती है परेशानी?

Google तो सालों से सर्च इंजन का बादशाह रहा है। शॉपिंग सर्च में भी उसका दबदबा है। लेकिन ChatGPT का यह नया फीचर Google के लिए सीधा चैलेंज है। Google शॉपिंग रिज़ल्ट्स में अक्सर स्पॉन्सर्ड प्रोडक्ट्स ज्यादा दिखाई देते हैं, जिससे यूजर को ऑर्गेनिक और सही सुझाव मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। वहीं ChatGPT बिना किसी ऐड के सुझाव देता है, जो कि यूज़र ट्रस्ट को बढ़ाता है। इसके अलावा ChatGPT में नया ‘Deep Research’ फीचर भी जुड़ा है, जो यूज़र को किसी भी टॉपिक पर गहराई से रिसर्च करके डिटेल रिपोर्ट देता है, साथ ही ‘Operator’ नाम का नया टूल फॉर्म भरने, ऑर्डर प्लेस करने और ऑनलाइन टास्क ऑटोमेट करने में मदद करता है।


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!