क्या आपने कभी सोचा है कि बिना इंटरनेट, बिना मोबाइल नंबर और बिना किसी सर्वर के आप चैटिंग कर सकते हैं? Jack Dorsey जो Twitter और Bluesky जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स के पीछे रहे हैं, अब लेकर आए हैं Bitchat – एक ऐसा चैटिंग ऐप जो इंटरनेट की जरूरत को ही खत्म कर देता है। यह ऐप ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) mesh नेटवर्क पर काम करता है जिससे आप करीब 300 मीटर के दायरे में मौजूद किसी भी व्यक्ति से सीधा कनेक्ट होकर चैट कर सकते हैं। मतलब, न डेटा की टेंशन, न नेटवर्क का झंझट बस डिवाइस ऑन करो और बातचीत शुरू!

प्राइवेसी और सिक्योरिटी में भी गेम चेंजर
Bitchat सिर्फ ऑफलाइन नहीं, बल्कि सिक्योरिटी के मामले में भी कमाल का है। इसमें आपकी चैट्स को Curve25519 और AES-GCM जैसी एडवांस एन्क्रिप्शन टेक्नोलॉजी से सुरक्षित किया जाता है। यहां तक कि इसमें अकाउंट बनाने, ईमेल या फोन नंबर जोड़ने की भी जरूरत नहीं होती है। हर बार ऐप खोलने पर एक नया रैंडम यूज़रनेम बनता है, जिससे आपकी असली पहचान छिपी रहती है। साथ ही इसमें “पैनिक मोड” जैसा फीचर भी है जिसमें अगर आप डिवाइस पर तीन बार टैप करें तो पूरा चैट डेटा खुद-ब-खुद मिट जाता है।
कमांड से चलता है पूरा चैट सिस्टम
Bitchat को IRC स्टाइल चैटिंग का नया रूप कहा जा रहा है। इसमें आप कमांड्स का इस्तेमाल करके नए चैट रूम बना सकते हैं, जैसे /join, /rooms और /w जैसी कमांड से। आप चाहें तो किसी रूम को पासवर्ड से भी प्रोटेक्ट कर सकते हैं जिससे अनजान लोग उसमें एंटर न कर सकें। यह ऐप “स्टोर एंड फॉरवर्ड” टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल करता है यानी अगर कोई यूज़र उस समय रेंज में नहीं है तो मैसेज सेव रहता है और जैसे ही वह दोबारा पास आता है, मैसेज उसे डिलीवर हो जाता है।
WhatsApp की छुट्टी तय? यूजर्स कर रहे हैं तारीफ
Hacker News और Reddit जैसे प्लेटफॉर्म्स पर Bitchat को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है। कई लोग इसे WhatsApp का असली अल्टरनेटिव बता रहे हैं, तो कुछ इसे प्रोटेस्ट और इमरजेंसी सिचुएशन में सबसे भरोसेमंद टूल मान रहे हैं। “ये प्राइवेसी का भविष्य है”, “इंटरनेट फेल हो जाए तब भी ये ऐप काम करेगा” जैसे कमेंट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं। इतना ही नहीं, TestFlight के जरिए इसका बीटा वर्जन iOS यूजर्स के लिए लॉन्च हो चुका है और जल्दी ही यह पब्लिक के लिए भी आने वाला है।
यह भी पढ़े – 👉 Waaree का स्टाइलिश All Black 405W Solar Panel बना लोगों की पहली पसंद! कीमत मात्र ₹7,949