Nissan ने बनाई रेसिंग SUV! 2026 Patrol Nismo में मिलेगा 495bhp वाला इंजन और Formula-1 जैसी टेक्नोलॉजी 

Vidyut Paptwan | 07/07/2025
Share This

2026 Nissan Patrol Nismo को देखकर पहली ही नजर में यही कहा जा सकता है की “यह कोई आम SUV नहीं, यह रेसिंग DNA के साथ आई है!” Nissan ने इस बार अपने पॉपुलर मॉडल Patrol को ऐसा ट्रांसफॉर्म किया है कि अब यह एक सुपरफास्ट रेसिंग SUV के रूप में सामने आई है। इसमें ना सिर्फ दमदार इंजन दिया गया है बल्कि Formula-1 जैसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर इसे और भी खास बना दिया गया है। इसकी लॉन्चिंग फिलहाल Middle East मार्केट के लिए हुई है, लेकिन इसके शानदार लुक और फीचर्स को देखकर बाकी देश भी इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Patrol Nismo 2026 features

दमदार इंजन और रेसिंग परफॉर्मेंस का जबरदस्त कॉम्बिनेशन

Patrol Nismo 2026 में जो सबसे बड़ी बात सामने आती है, वो है इसका इंजन। इसमें 3.5 लीटर का twin-turbo V6 इंजन दिया गया है जो 495bhp की पावर और 700Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इतना पावरफुल इंजन आमतौर पर रेस कारों में देखने को मिलता है लेकिन Nissan ने इसे एक SUV में फिट कर पूरी दुनिया को चौंका दिया है। यह इंजन हाथ से असेंबल किया जाता है जिससे इसकी क्वालिटी और परफॉर्मेंस दोनों का स्तर काफी ऊंचा होता है। इसके साथ 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं जो ड्राइविंग को और मजेदार बना देते हैं।

डिजाइन में भी झलकती है स्पोर्टी और एग्रेसिव पर्सनालिटी

बात करें डिजाइन की तो Patrol Nismo का एक्सटीरियर किसी स्पोर्ट्स कार से कम नहीं लगता है। इसमें नया V-Motion फ्रंट ग्रिल, बड़े एयर इंटेक्स, रेड एक्सेंट्स और Formula-E स्टाइल रियर फॉग लाइट दी गई है जो इसे एकदम अग्रेसिव लुक देती है। इसके साथ ही इसमें 22-इंच के फोर्ज्ड RAYS अलॉय व्हील्स लगे हैं जो स्टाइल के साथ-साथ परफॉर्मेंस में भी मदद करते हैं। SUV की ग्राउंड क्लीयरेंस को थोड़ा कम किया गया है ताकि हाई-स्पीड पर यह और ज्यादा स्टेबल रहे। वहीं इसके कलर ऑप्शन भी खास रखे गए हैं जैसे Stealth Gray और White Pearl जो इसके प्रीमियम लुक को और निखारते हैं।

अंदर मिलेगा लग्जरी और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मेल

इंटीरियर में कदम रखते ही आपको रेड और ब्लैक का ड्यूल-टोन थीम देखने को मिलेगा, जिसमें स्पोर्टी फिनिशिंग के साथ Nismo ब्रांडिंग दी गई है। सीट्स suede और लेदर मिक्स हैं जो न सिर्फ देखने में शानदार हैं बल्कि आरामदायक भी हैं। इसके अलावा इसमें दिया गया है 12-स्पीकर वाला Klipsch ऑडियो सिस्टम, डुअल 12.8 इंच की रियर एंटरटेनमेंट स्क्रीन और एल्युमिनियम पेडल्स जो इसे एक परफॉर्मेंस कार जैसा फील देते हैं। टेक्नोलॉजी के लिहाज से भी यह SUV काफी एडवांस है, इसमें ProPILOT Assist 2.1, Invisible Hood View कैमरा और 3D Around View Monitor जैसे फीचर्स शामिल हैं जो ड्राइविंग को और भी आसान और सुरक्षित बनाते हैं।

कब आएगी भारत में और कितनी होगी कीमत?

फिलहाल Patrol Nismo 2026 को Middle East के मार्केट में लॉन्च किया गया है, खासतौर पर UAE और सऊदी अरब जैसे देशों के लिए। भारत में इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है लेकिन संभावना है कि अगर यहां पर हाई-परफॉर्मेंस SUV का क्रेज बढ़ा तो Nissan इसे भारत में भी लॉन्च कर सकती है। कीमत की बात करें तो इसकी अनुमानित कीमत 1.50 करोड़ रुपये से ऊपर जा सकती है जो इसे एक लग्जरी सेगमेंट की SUV बनाती है। लेकिन जो लोग एक पावरफुल और स्टाइलिश SUV की तलाश में हैं उनके लिए यह गाड़ी वाकई में एक ड्रीम कार साबित हो सकती है।

यह भी पढ़े – 👉 505 km रेंज और QLED स्क्रीन वाली TATA Harrier EV को मिला बंपर रिस्पॉन्स, पहले ही दिन 10000 बुकिंग!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon