Tata Motors ने एक बार फिर भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तहलका मचा दिया है। 2 जुलाई को Tata Harrier EV की बुकिंग जैसे ही शुरू हुई, पहले ही दिन 10,000 से ज्यादा बुकिंग दर्ज कर ली गईं। यह आंकड़ा इस बात को साबित करता है कि लोगों के बीच इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कितना उत्साह है और खासकर Harrier EV को लेकर लोगों की दीवानगी कितनी ज्यादा है। Tata Motors ने Harrier EV की शुरुआती कीमत ₹21.49 लाख (एक्स-शोरूम) रखी है जबकि इसका टॉप वेरिएंट Stealth Edition ₹30.23 लाख तक जाता है। इतनी बड़ी बुकिंग के साथ ही कंपनी ने इसका प्रोडक्शन भी शुरू कर दिया है ताकि डिलीवरी में कोई देरी न हो।

Tata Harrier EV को कंपनी के Acti.ev+ प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है इसकी 505 किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज जो कि फुल चार्ज पर मिलती है। इस कार को दो बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है – 65 kWh और 75 kWh। 65 kWh बैटरी वाले वेरिएंट्स में Adventure, Adventure S और Fearless+ शामिल हैं, जबकि 75 kWh वाले बड़े बैटरी पैक में Fearless+, Empowered RWD और Empowered QWD वेरिएंट्स दिए गए हैं। इसके अलावा एक खास Stealth Edition भी लॉन्च किया गया है जिसमें चार अलग-अलग वेरिएंट्स Empowered 75, Empowered 75 ACFC, Empowered QWD 75 और Empowered QWD 75 ACFC मिलते हैं।
Harrier EV में Tata ने पहली बार QLED टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो कि इसे अपने सेगमेंट में सबसे आगे ले जाता है। इसका इन्फोटेनमेंट सिस्टम न सिर्फ देखने में प्रीमियम लगता है बल्कि इसमें यूजर इंटरफेस भी बेहद स्मूथ और रिच क्वालिटी का है। इसके अलावा इस SUV में 6 एयरबैग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे सभी जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं। खास बात यह है कि QWD वेरिएंट्स को ऑफ-रोडिंग के लिए तैयार किया गया है जिसमें 600mm की वाटर वेडिंग क्षमता और 47% ग्रेडेबिलिटी जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसके RWD वेरिएंट में 238 PS की पावर और 315 Nm का टॉर्क जनरेट करने वाला PMS मोटर दिया गया है, जबकि AWD वेरिएंट में डुअल मोटर सेटअप के साथ कुल 504 Nm का टॉर्क मिलता है।
Tata Motors ने अपने पुराने EV ग्राहकों को खास लॉयल्टी बेनिफिट्स भी देने का ऐलान किया है। अगर कोई मौजूदा Tata EV यूजर Harrier EV में अपग्रेड करता है तो उसे ₹1 लाख तक के एक्सक्लूसिव फायदे दिए जा रहे हैं। यह कदम ग्राहकों के बीच ब्रांड के प्रति विश्वास को और मजबूत करता है। Harrier EV की डिमांड को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि यह SUV इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट करने जा रही है। फीचर्स, रेंज, पावर और डिजाइन हर पहलू में Harrier EV एक कंप्लीट पैकेज बनकर उभरी है।
यह भी पढ़े – 👉 20 लाख की Tata Safari में मिल रही है Tesla जैसी टेक्नोलॉजी! देखिए कैसे ये SUV खुद चलने लगी