Tata Punch.ev बनी भारत की सबसे सस्ती 5-Star EV SUV! 365 km रेंज, 6 एयरबैग्स और 56 मिनट में चार्ज

Vidyut Paptwan | 03/07/2025
Share This

Tata Punch.ev को कंपनी ने जनवरी 2024 में लॉन्च किया था और तब से ही यह भारत में इलेक्ट्रिक SUV की दुनिया में धूम मचा रही है। यह गाड़ी दो बैटरी ऑप्शन के साथ आती है – एक 25kWh की स्टैंडर्ड बैटरी और दूसरी 35kWh की लॉन्ग-रेंज बैटरी। लॉन्ग-रेंज वैरिएंट एक बार फुल चार्ज होने पर लगभग 365 किलोमीटर तक चल सकता है जो इसे रोजमर्रा की जरूरतों के लिए परफेक्ट बनाता है। Punch.ev में IP67 रेटेड लिक्विड-कूल्ड बैटरी और पावरफुल PMSM मोटर दी गई है जो 122 PS की पावर और 190 Nm का टॉर्क देती है। इसकी परफॉर्मेंस इतनी स्मूथ है कि यह 0 से 100 km/h की रफ्तार सिर्फ 9.5 सेकंड में पकड़ लेती है।

Tata Punch ev features

56 मिनट में चार्ज और शानदार टेक्नोलॉजी फीचर्स

Tata Punch.ev की एक बड़ी खासियत इसकी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी है। यह DC फास्ट चार्जर से केवल 56 मिनट में 10% से 80% तक चार्ज हो सकती है। इसके अलावा इसमें 7.2 kW का AC चार्जर भी दिया गया है जो 5 घंटे में गाड़ी को फुल चार्ज कर देता है। टेक्नोलॉजी के मामले में भी Punch.ev काफी एडवांस है। इसमें ड्यूल 10.25 इंच की HD टचस्क्रीन और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, एयर प्यूरिफायर, इलेक्ट्रिक सनरूफ और वायरलेस मोबाइल चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही 90 डिग्री तक खुलने वाले डोर्स और USB-C चार्जिंग पोर्ट इसे और भी ज्यादा प्रैक्टिकल बनाते हैं।

सेफ्टी में भी फुल नंबर – 5-स्टार रेटिंग और 6 एयरबैग्स

Tata Punch.ev भारत की पहली EV है जिसे Bharat NCAP के तहत 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस गाड़ी में 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP), हिल होल्ड कंट्रोल, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक्स जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड मिलते हैं। इतना ही नहीं, इसमें 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड स्पॉट व्यू, ऑटो डिमिंग IRVM, रेन-सेंसिंग वाइपर और क्रूज़ कंट्रोल जैसी हाई-एंड SUV फीचर्स भी दिए गए हैं। सेफ्टी और ड्राइविंग असिस्टेंस के इन फीचर्स के कारण यह गाड़ी पहली बार EV खरीदने वालों के लिए भी एक भरोसेमंद विकल्प बन जाती है।

कीमत इतनी कम कि हर मिडिल क्लास फैमिली का सपना हो गया पूरा

Tata Punch.ev की कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत ₹10.99 लाख (एक्स-शोरूम) से होती है, जो इसके बेस वैरिएंट की है। वहीं लॉन्ग रेंज और टॉप वेरिएंट की कीमत करीब ₹14.49 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इतनी कीमत में आपको एक 5-स्टार सेफ्टी वाली, 365 किलोमीटर रेंज देने वाली, सनरूफ और ड्यूल स्क्रीन से लैस SUV मिल रही है  जो अब तक सिर्फ महंगी EVs में देखने को मिलते थे। इस गाड़ी को Tata की Acti.EV प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिससे इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 190mm और बूट स्पेस 366 लीटर का है। इसके साथ-साथ कंपनी 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर की बैटरी वारंटी भी देती है जो इसे और भी भरोसेमंद बनाती है।

यह भी पढ़े – 👉 Ampere Nexus का जलवा: बिना पेट्रोल के चले 136 KM, मिल रहे हैं 5 राइडिंग मोड्स और 93 km/h की टॉप स्पीड!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon