गर्मियों की चिलचिलाती धूप में जब पंखा और कूलर भी जवाब दे जाते हैं, तब AC की ठंडक ही राहत देती है। लेकिन हर कोई महंगे AC का खर्च नहीं उठा सकता। ऐसे में अगर कोई भरोसेमंद ब्रांड एक दमदार AC सस्ती कीमत में दे रहा हो, तो उसे नजरअंदाज करना बेवकूफी होगी। Daikin का 0.8 टन 3 स्टार स्प्लिट AC उन्हीं शानदार ऑप्शन्स में से एक है जो ₹26,490 की कीमत में शानदार फीचर्स दे रहा है। छोटे कमरों के लिए यह AC एकदम परफेक्ट चॉइस है।

पावर चिल टेक्नोलॉजी से मिनटों में ठंडक
Daikin ने इस AC को खासतौर पर छोटे कमरों (100 स्क्वायर फीट तक) के लिए डिज़ाइन किया है। इसमें मिलने वाली Power Chill ऑपरेशन टेक्नोलॉजी से AC बहुत तेजी से ठंडक देता है। चाहे बाहर का तापमान 43 डिग्री सेल्सियस क्यों न हो, यह AC 100% कूलिंग देने में सक्षम है। आप जैसे ही इसे ऑन करेंगे, कुछ ही मिनटों में कमरे का तापमान गिरने लगेगा और आपको राहत मिलने लगेगी। यही नहीं, इसमें Coanda Airflow भी है जिससे हवा कमरे के हर कोने में बराबर तरीके से फैलती है। यानी आपको कहीं भी बैठे हों, कूलिंग एक जैसी मिलेगी।
हेल्दी एयर के लिए इनबिल्ट PM 2.5 फिल्टर
आज की दुनिया में सिर्फ ठंडक काफी नहीं, हवा की क्वालिटी भी उतनी ही जरूरी है। Daikin इस जरूरत को भी समझता है और इस AC में PM 2.5 फिल्टर भी दिया गया है। यह फिल्टर हवा में मौजूद छोटे-छोटे हानिकारक कणों को छानकर आपको साफ और स्वच्छ हवा देता है। खासतौर पर अगर घर में बच्चे या बुजुर्ग हैं तो यह फीचर बेहद फायदेमंद है। साफ हवा सांसों को ताजगी देती है और आपको एक हेल्दी इंडोर एनवायरनमेंट का अनुभव कराती है।
एनर्जी सेविंग के साथ कम मेंटेनेंस वाला डिजाइन
इस AC को 3 स्टार एनर्जी रेटिंग मिली हुई है, जिससे सालाना बिजली की खपत लगभग 548.84 यूनिट रहती है। यानी महीने के बिजली बिल पर ज्यादा बोझ नहीं पड़ेगा। इसके अलावा, इसमें कॉपर कंडेंसर कॉइल का इस्तेमाल हुआ है, जो न सिर्फ बेहतर कूलिंग देता है बल्कि ज्यादा समय तक चलता है और मेंटेनेंस की जरूरत भी कम होती है। इस पर DNNS सेल्फ हील कोटिंग है, जो कंडेंसर को नुकसान से बचाता है और उसकी लाइफ बढ़ाता है। इसके अलावा, इसकी नॉइज़ लेवल केवल 32 dB है, जिससे यह चलते वक्त बिल्कुल भी शोर नहीं करता और आप शांति से नींद ले सकते हैं।
कीमत में दम और भरोसेमंद वारंटी
₹26,490 की कीमत में Daikin जैसा ब्रांड मिलना अपने आप में एक शानदार डील है। इस प्राइस रेंज में ऐसा AC ढूंढना काफी मुश्किल है जो पावरफुल भी हो और टिकाऊ भी। इस AC के साथ आपको 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की कंप्रेसर वारंटी भी मिलती है। साथ में Indoor और Outdoor यूनिट, रिमोट, यूज़र मैनुअल और इंस्टॉलेशन किट भी आती है। यानी आपको किसी चीज़ की अलग से चिंता करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसके अलावा, R32 गैस का इस्तेमाल इसमें किया गया है जो पर्यावरण के लिए भी सुरक्षित है क्योंकि इसका ओज़ोन पर कोई असर नहीं होता है।
यह भी पढ़े – 👉 Loom Solar के 530 Watt बायफेशियल पैनल से पाएं कम जगह में डबल बिजली! कीमत भी बजट में