12 करोड़ का ऑर्डर और 4960% रिटर्न! यह Solar Pump कंपनी बना रही है करोड़पतियों की फौज – जानिए पूरी डिटेल्स

Vidyut Paptwan | 05/04/2025
Share This

अगर आप स्टॉक मार्केट में दिलचस्पी रखते हैं या फिर टेक्नोलॉजी और ग्रीन एनर्जी में नए मौके ढूंढ रहे हैं, तो Shakti Pumps (India) Ltd का नाम जरूर सुना होगा। हाल ही में इस कंपनी को महाराष्ट्र सरकार की Energy Department Agency (MEDA) की तरफ से पूरे ₹12.42 करोड़ का ऑर्डर मिला है.

Shakti Pumps bags 12 crore order

क्या है यह प्रोजेक्ट?

Shakti Pumps को 445 Off-grid Solar Photovoltaic Water Pumping Systems (SPWPS) सप्लाई करने का जिम्मा मिला है, जो पूरे महाराष्ट्र में अलग-अलग जगहों पर लगाए जाएंगे। यह काम PM-KUSUM योजना के Component-B के तहत हो रहा है, जिसका मकसद किसानों को सोलर पंप से सिंचाई के लिए सस्ती और सस्टेनेबल बिजली देना है।

इस प्रोजेक्ट में कंपनी को सिर्फ पंप सप्लाई ही नहीं करना है, बल्कि डिजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, ट्रांसपोर्ट, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग – सब कुछ करना होगा। और सबसे दिलचस्प बात – यह पूरा काम 120 दिनों के अंदर खत्म करना है! 

EV मार्केट में भी तेज़ी से पकड़ बना रहा है Shakti Pumps 

Shakti Pumps सिर्फ सोलर पंप में ही नहीं, Electric Vehicle (EV) के पार्ट्स बनाने में भी हाथ आजमा रहा है। कंपनी ने अपनी EV सब्सिडियरी Shakti EV Mobility Private Limited में ₹6 करोड़ और इन्वेस्ट किए हैं, जिससे अब कुल इन्वेस्टमेंट ₹45 करोड़ हो गया है।

यह कंपनी अब India Made EV Motors और Chargers बना रही है – खासकर टू-व्हीलर, थ्री-व्हीलर और फोर-व्हीलर के लिए। यानी भविष्य में जब हर गली में इलेक्ट्रिक व्हीकल्स दौड़ेंगी, तो उनमें इस्तेमाल होने वाले मोटर और चार्जर भी ‘Made by Shakti’ हो सकते हैं! 

Shakti Pumps: Innovation का दूसरा नाम 

1982 में शुरू हुई Shakti Pumps आज भारत की पहली 5-स्टार रेटेड पंप निर्माता कंपनी बन चुकी है। यह कंपनी ना सिर्फ सिंचाई और घरेलू पानी सप्लाई के लिए पंप बनाती है, बल्कि Solar Pump Solutions का भी मास्टर है। इतना ही नहीं, Shakti Pumps के प्रोडक्ट्स 100 से ज्यादा देशों में एक्सपोर्ट होते हैं। 

दमदार फाइनेंशियल परफॉर्मेंस 

  • Q3 FY25 में कंपनी की Revenue ₹648.80 करोड़ पहुंच गई – यानि 30.9% की सालाना ग्रोथ।
  • वहीं PAT (Profit After Tax) ₹104 करोड़ हो गया – जो कि 130.2% की बंपर बढ़त है!
  • पूरे 9 महीने (9MFY25) में Revenue ₹1,850.90 करोड़ हो गई, जबकि पिछले साल ये सिर्फ ₹761.50 करोड़ थी।
  • PAT भी ₹298.10 करोड़ तक पहुंच गया, और मार्जिन 16.1% हो गया।

बोनस शेयर और मल्टीबैगर रिटर्न 

अगर आप पहले से इस स्टॉक में इन्वेस्टेड हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। नवंबर 2024 में कंपनी ने अपने शेयरहोल्डर्स को 5:1 बोनस शेयर दिए – यानी हर 1 शेयर पर 5 और फ्री! और अगर आप सोच रहे हैं कि इस स्टॉक से कितना फायदा हो सकता है, तो इस स्टॉक ने 2 साल में 1260% का रिटर्न तथा 5 साल में 4960% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। मतलब अगर आपने ₹1 लाख लगाए होते, तो आज वो ₹50 लाख से भी ज्यादा होते!

निवेशकों के लिए संदेश

Shakti Pumps ना सिर्फ किसानों के लिए राहत बन रहा है, बल्कि निवेशकों के लिए भी एक गोल्ड माइन साबित हो रहा है। सोलर एनर्जी, EV मोटर्स और ग्रीन टेक्नोलॉजी – तीनों हॉट सेक्टर में कंपनी की पकड़ मजबूत है। और हां, फरवरी और मार्च 2025 में कंपनी के प्रमोटर्स ने खुद के 33,400 शेयर खरीदे हैं – मतलब वो खुद भी जानते हैं कि कंपनी की ग्रोथ अभी रुकी नहीं है। अगर आप ग्रीन एनर्जी और EV सेक्टर में लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट ढूंढ रहे हैं, तो Shakti Pumps आपके रडार पर जरूर होना चाहिए।

यह भी पढ़े – 👉 Adani Green और NTPC Green में कौन सा स्टॉक इस गर्मी में बना सकता है आपको करोड़पति? जानिए पूरा हाल!


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon