AI और ज्योतिष का अनोखा संगम! जानिए कैसे बदल रही है आपकी किस्मत टेक्नोलॉजी के साथ

Vidyut Paptwan | 26/01/2025
Share This

क्या आप कभी सोच सकते थे कि आपकी कुंडली की गणना अब पलक झपकते ही हो सकती है? जी हां, भारत में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) ने ज्योतिष के पारंपरिक ढांचे को पूरी तरह से बदल दिया है। आज के डिजिटल दौर में लोग अपने भविष्य को जानने और समस्याओं का समाधान पाने के लिए AI ज्योतिषीय ऐप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहे हैं। आइए जानते हैं कैसे AI ज्योतिष की इस नई क्रांति का हिस्सा बन रहा है।

A combination of AI and astrology

कुंडली अब मिनटों में तैयार!

पहले जहां कुंडली बनवाने के लिए घंटों लगते थे और पंडित जी की तलाश करनी पड़ती थी, अब वो काम आपके फोन पर एक ऐप कर देता है। AstroSage के फाउंडर पंकज पांडे के अनुसार, “हमारे AI-powered ज्योतिषी सेकेंड्स में जवाब दे सकते हैं। न केवल यह जवाब तेज़ होते हैं, बल्कि काफी हद तक सटीक भी। यही वजह है कि यूजर्स को हमारी सर्विस बहुत पसंद आ रही है।”

AstroSage की AI सुविधा ने 2024 के लॉन्च के बाद से अब तक 2.5 करोड़ से ज्यादा सवालों के जवाब दिए हैं। यह साबित करता है कि लोगों को इस नई तकनीक पर भरोसा हो रहा है।

टेक्नोलॉजी का जबरदस्त रोल

इस बदलाव के पीछे एडवांस टेक्नोलॉजी का बड़ा हाथ है। बड़े लैंग्वेज मॉडल (LLMs), मशीन लर्निंग और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे टूल्स ने ज्योतिष को डिजिटल युग में ले जाने में मदद की है। InstaAstro के CEO नितिन वर्मा कहते हैं, “हम मशीन लर्निंग और बिग डेटा का इस्तेमाल करके सालों के ज्योतिषीय डेटा को प्रोसेस करते हैं। इसके अलावा, हमारे रिकमेंडेशन एल्गोरिदम यूजर्स को उनकी जरूरत के अनुसार सही ज्योतिषी से कनेक्ट करते हैं।”

युवाओं में तेजी से बढ़ रही डिमांड

आज की युवा पीढ़ी खासकर Gen Z, AI ज्योतिष को हाथों-हाथ ले रही है। सोशल मीडिया से जुड़े शहरों में 60% से ज्यादा यूजर्स 25 साल से कम उम्र के हैं। Astroyogi के COO आदित्य कपूर का कहना है, “युवा अब रिलेशनशिप गाइडेंस के लिए ज्योतिष की ओर तेजी से आकर्षित हो रहे हैं। हमारी AI सुविधाओं के ज़रिए 55% युवा अपनी लव लाइफ से जुड़े सवाल पूछते हैं।”

युवाओं को यह तरीका पसंद इसलिए है क्योंकि यह आधुनिक है, लेकिन परंपरा से जुड़ा हुआ भी है। ऐप्स और चैटबॉट्स के ज़रिए वे कभी भी और कहीं भी ज्योतिषीय सलाह ले सकते हैं।

क्या AI ज्योतिषियों की जगह ले सकता है?

यह सवाल कई लोगों के मन में आता है। लेकिन ज्योतिषी और AI के विशेषज्ञ एक बात पर सहमत हैं कि AI केवल एक सहायक है, उसकी जगह लेना नहीं। “AI डेटा प्रोसेसिंग में बहुत अच्छा है, लेकिन इंसानी ज्योतिषी की संवेदनशीलता और समझ का कोई मुकाबला नहीं,” नितिन वर्मा कहते हैं।

AI जहां गणना और पैटर्न पहचानने में एक्सपर्ट है, वहीं एक अनुभवी ज्योतिषी अपनी अनुभव, सहानुभूति और जीवन की गहरी समझ के ज़रिए लोगों को गाइड करता है। यह मानवीय टच AI के बस की बात नहीं।

डेटा प्राइवेसी का ध्यान भी ज़रूरी

ज्योतिषीय डेटा बेहद निजी होता है, इसलिए इसका सही तरीके से इस्तेमाल होना जरूरी है। आदित्य कपूर का मानना है कि तकनीक के इस युग में ट्रांसपेरेंसी और डेटा सिक्योरिटी का ख्याल रखना सबसे महत्वपूर्ण है। यह भरोसे को बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है।

यह भी पढ़े – 👉 सिर्फ 48 घंटे में कैंसर का इलाज! AI से बन सकेगी पर्सनलाइज्ड वैक्सीन, जानिए कैसे


Share This
Join WhatsApp Group Join Now
Join Telegram Group Join Now

Leave a Comment

error: Content is protected !!
हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें WhatsApp Icon