AI की मदद से डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को कैसे पढ़े? जानें आसान तरीका

डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग का खराब होना एक पुरानी समस्या है, जिससे हम सभी कभी न कभी गुज़रे होंगे। कई बार जब हम डॉक्टर से दवाई की पर्ची लेते हैं, तो वो इतनी अजीब और गंदी लिखावट में होती है कि हमें खुद समझ नहीं आता कि इसमें क्या लिखा है। कई मामलों में मेडिकल स्टोर वाले भी कंफ्यूज हो जाते हैं और इसका खामियाजा मरीजों को भुगतना पड़ता है।

लेकिन अब, AI (Artificial Intelligence) की मदद से इस समस्या का हल मिल चुका है। अब एक आम इंसान भी ChatGPT जैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करके डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग को आसानी से पढ़ सकता है। चलिए जानते हैं, AI कैसे आपकी इस समस्या को हल करता है और आप इसे कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

डॉक्टर की हैंडराइटिंग खराब क्यों होती है?

डॉक्टर्स की खराब हैंडराइटिंग के पीछे कई कारण होते हैं। आमतौर पर, डॉक्टर अपनी पढ़ाई और ट्रेनिंग के दौरान कई सारे मेडिकल टर्म्स, दवाइयों के नाम और अन्य डिटेल्स को जल्दी-जल्दी लिखने की आदत डाल लेते हैं। इसके अलावा:

  • अत्यधिक व्यस्तता: डॉक्टरों का समय बेहद कीमती होता है, इसलिए वे जल्दी में चीजें लिखते हैं।
  • लंबी प्रैक्टिस: डॉक्टरों को रोज़ सैकड़ों पर्चियाँ लिखनी पड़ती हैं, जिससे उनकी लिखावट अक्सर जल्दबाजी में होती है।
  • मेडिकल टर्म्स की जटिलता: कई बार दवाइयों के नाम और ट्रीटमेंट टर्म्स इतने कठिन होते हैं कि उन्हें समझ पाना मुश्किल हो जाता है।

इन सभी कारणों की वजह से डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग अक्सर अस्पष्ट होती है। अब सवाल यह है कि हम इसे कैसे सही से पढ़ सकते हैं? 

खराब हैंडराइटिंग की वजह से गलत दवाई देने के कारण समस्याएं 

आपने कई बार सुना होगा कि गलत दवाई देने के कारण किसी मरीज की हालत खराब हो गई, या कई बार जान भी चली जाती है। मेडिकल स्टोर वाले कभी-कभी डॉक्टर की हैंडराइटिंग को गलत समझ कर गलत दवाई दे सकते हैं। खासकर तब जब दो दवाइयों के नाम एक जैसे हों लेकिन उनकी स्पेलिंग थोड़ी अलग हो।

यह एक गंभीर समस्या है और इसकी वजह से कई बार मरीजों को गलत इलाज मिल जाता है। ऐसे में AI का इस्तेमाल इस समस्या से निजात दिलाने का बेहतरीन तरीका है।

ChatGPT की मदद से डॉक्टर की खराब हैंडराइटिंग कैसे पढ़ें?

अब सवाल यह है कि एक आम आदमी कैसे ChatGPT की मदद से डॉक्टर की लिखावट को पढ़ सकता है। इसके लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे:

  1. Step 1: मोबाइल में ChatGPT डाउनलोड करें
    सबसे पहले, अपने मोबाइल के प्ले स्टोर से “ChatGPT” ऐप डाउनलोड करें। यह एक AI बेस्ड चैटबॉट है, जिसे आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
  2. Step 2: डॉक्टर की पर्ची की फोटो लें
    जिस पर्ची पर डॉक्टर ने दवाइयों के नाम लिखे हैं, उसकी एक साफ फोटो अपने मोबाइल से लें।
  3. Step 3: फोटो को ChatGPT में अपलोड करें
    अब आप ChatGPT ऐप खोलें और उस फोटो को अपलोड करें जिसमें डॉक्टर की लिखावट है।
  4. Step 4: सही प्रॉम्प्ट दें
    ChatGPT को सही ढंग से समझाने के लिए, उसे इस तरह का प्रॉम्प्ट दें:
    “इस फोटो में लिखी हुई डॉक्टर की लिखावट को समझकर दवाइयों के नाम और उनकी डिटेल्स हिंदी में बताइए।”
    (Note: आप इस prompt को अपने अनुसार कुछ भी लिख सकते हो)
  5. Step 5: ChatGPT का उत्तर पढ़ें
    कुछ सेकेंड्स में, ChatGPT आपकी पर्ची में लिखी हुई जानकारी को ट्रांसलेट करके आपको सही नाम और डिटेल्स बता देगा।

यह तरीका बेहद आसान है और किसी भी सामान्य व्यक्ति के लिए काफी यूज़र-फ्रेंडली है। 

AI कैसे गलत हैंडराइटिंग को सुधारता है? 

AI की टेक्नोलॉजी में एक खास फीचर होता है जिसे “Optical Character Recognition (OCR)” कहते हैं। OCR एक ऐसा प्रोसेस है जिससे किसी भी फोटो या स्कैन किए गए डॉक्यूमेंट में लिखे हुए टेक्स्ट को पहचाना जाता है। जब आप डॉक्टर की लिखावट वाली पर्ची की फोटो ChatGPT में अपलोड करते हैं, तो AI सबसे पहले OCR टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके उस लिखावट को पहचानता है।

इसके बाद, AI उस टेक्स्ट को प्रोसेस करता है और उसकी तुलना अपनी डेटाबेस से करता है। इस डेटाबेस में लाखों दवाइयों और मेडिकल टर्म्स की जानकारी होती है, जिससे AI सही दवा का नाम और डिटेल्स पहचान लेता है। यह एक बेहद तेज़ और सटीक प्रक्रिया है, जो किसी भी लिखावट को पहचानने और समझने में मदद करती है।

Machine Learning और Deep Learning

AI में मशीन लर्निंग और डीप लर्निंग एल्गोरिदम्स को इस तरह से ट्रेंड किया जा रहा है कि वे धीरे-धीरे डॉक्टर की हैंडराइटिंग के पैटर्न्स को पहचान सकें। ये एल्गोरिदम हज़ारों मेडिकल पर्चियों के डाटा से ट्रेन होते हैं ताकि वे सही दवा, डोज़ और इंस्ट्रक्शन समझ सकें।

मशीन लर्निंग का प्रोसेस:

  1. पहले, डॉक्टर्स की कई हैंडरिटन पर्चियों का डाटा लिया जाता है।
  2. इस डाटा को AI मॉडल पर ट्रेन किया जाता है ताकि वह पैटर्न्स और डॉक्टर्स की हैंडराइटिंग की आदतों को समझ सके।
  3. फिर, जब आप नई पर्ची स्कैन करते हैं, AI उसी पैटर्न को देखकर सही टेक्स्ट को पहचानता है।

Natural Language Processing (NLP) 

NLP एक AI की ब्रांच है जो इंसानी भाषा को समझने और प्रोसेस करने में हेल्प करती है। NLP का इस्तेमाल मेडिकल टर्म्स को समझने और डॉक्टर की पर्चियों में सही इनफॉर्मेशन को इंटरेस्टिंग तरीके से इंटरप्रेट करने के लिए किया जा सकता है।

उदाहरण के लिए, अगर डॉक्टर ने कोई दवा लिखी है लेकिन उसकी डोज़ क्लियर नहीं है, तो NLP उस जानकारी को बेहतर तरीके से इंटरप्रेट कर सकता है और दवा की सही डोज़ बता सकता है।

यह भी पढ़े – 👉 सिर्फ 5 मिनट में AI से बोलकर बनवाएं बिल्डिंग या मकान का नक्शा, समझें पूरी प्रक्रिया

Leave a Comment